रात को घर से गायब हुई 16 वर्षीय नाबालिग, परिजनों ने युवक पर लगाया आरोप
बीकानेर। रात को बिस्तर पर सोई हुई बालिका के लापता हेा जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में बालिका के भाई ने शक जताते हुए केसरदेसर जाटान के रहने वाले सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 26 सितम्बर की अलसुबह जब उठे तो देखा की 16 वर्षीय बहन अपने बिस्तर पर नहीं है। जिसके बाद आसपास पडौसियों के यहां भी पता किया लेकिन नहीं मिली। परिवादी ने शक जताया है आरोपित उसे बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।