21 वर्षीय युवक ने पढ़ाई के स्ट्रेस के चलते की आत्महत्या
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में पढ़ाई के स्ट्रेस के चलते युवक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना नोखा रोड स्थित शिवा बस्ती की है। जहां दियातरा निवासी अशोक कुमावत (21) पुत्र खेमचंद कुमावत ने अपने मामा के घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के परिजन शंकरलाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। शंकरलाल ने बताया कि अपनी पढ़ाई के कारण अशोक मानसिक तनाव में रहता था। 27 सितंबर को अपने मामा के घर की छत पर बने कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।