Thursday, December 12, 2024
HomeSri Dungargarh32 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते की आत्महत्या

32 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते की आत्महत्या

BC

32 वर्षीय युवक ने मानसिक तनाव के चलते की आत्महत्या

बीकानेर न्यूज़। एक दिल दहला देने वाली घटना में राजलदेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान अरविंद के रूप में हुई है, जो लंबे समय से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। परिवार के मुताबिक, अरविंद देर शाम बिना कुछ बताए घर से निकल गया था। परिवार ने उसे आसपास काफी तलाशा, लेकिन कोई खबर नहीं मिली। बाद में सूचना मिली कि पड़ोसी के खेत में अरविंद ने फांसी लगा ली है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मृतक के भाई सोमदत ने राजलदेसर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular