Saturday, October 5, 2024
HomeBikanerKhajuwalaखाजूवाला में भारत-पाक बॉर्डर के पास मिली हेरोइन, कल मिला था ड्रोन

खाजूवाला में भारत-पाक बॉर्डर के पास मिली हेरोइन, कल मिला था ड्रोन

Facility to make card at office or home available

खाजूवाला में भारत-पाक बॉर्डर के पास मिली हेरोइन, कल मिला था ड्रोन

 

खुलासा न्यूज़। बीकानेर के खाजूवाला में मंगलवार को जहां कैमरों से लैस ड्रोन मिला था, वहां से करीब ढाई किलोमीटर दूर अब हेरोइन का पैकेट भी मिला है। साफ तौर पर माना जा रहा है कि पहले ड्रोन से हेरोइन फैंकने के बाद ये ड्रोन दूसरी पोस्ट के पास पहुंचा और नीचे गिर गया। पुलिस और बीएसएफ के सर्च अभियान में ये हेरोइन बरामद की गई है। मंगलवार को नीलकंठ पोस्ट पर बीएसएफ को एक ड्रोन मिला था, जिस पर कैमरे लगे हुए थे। तब ये माना गया कि इस ड्रोन से हेरोइन फैंकी गई है। तस्करी में ये ड्रोन काम आ रहा है। इसी आधार पर बीएसएफ ने सर्च अभियान शुरू किया था। ये अभियान बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान भेड़ बकरी चराने वाले दो लड़कों को हेरोइन का एक पैकेट दिखाई दिया। इन लड़कों ने ही गांव के ही एक जनप्रतिनिधि मुमताज को सूचना दी। मुमताज ने पुलिस और बीएसएफ को इसकी जानकारी दी। मौके पर बीएसएफ के अधिकारी पहुंच गए। जी ब्रांच के इंस्पेक्टर ईश्वर रावत पहुंचे। पैकेट में मिला सामान हेरोइन ही है। पुलिस को सूचना देने वाले इमरान व सरफद्दीन थे। सर्च अभियान अभी भी जारी है।

इससे पहले भी बीएसएफ इस क्षेत्र में कई बार हेरोइन बरामद कर चुकी है। सालभर पहले करोड़ों रुपए की हेरोइन मिली थी। जिसके बाद बीएसएफ ने खाजूवाला पोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी। एक बार फिर पाकिस्तानी तस्कर भारतीय तस्करों को हेरोइन पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

- Advertisment -

Most Popular