Friday, October 18, 2024
HomeBikanerनोखा में टीवीएस शोरुम पर परिवहन विभाग की कार्यवाही, इतनी बाइकों को...

नोखा में टीवीएस शोरुम पर परिवहन विभाग की कार्यवाही, इतनी बाइकों को किया जब्त

bc

 

नोखा में टीवीएस शोरुम पर परिवहन विभाग की कार्यवाही, इतनी बाइकों को किया जब्त

बीकानेर न्यूज़ । जिले के नोखा तहसील में बुधवार को परिवहन विभाग ने दो बड़ी कार्यवाही करते हुए 19 फोर व्हीलर व 26 बाइको को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग को सूचना मिली कि नोखा मे श्याम कार बाजार मे बिना परमिशन के कारे बेची जा रही थी जिस पर डीटीओ घनश्याम मीणा के नेतृत्व में कार्यवाही की मीणा ने बताया कि ये कारे अलग अलग राज्यों से लाकर बेची जा रही थी। कारों पर टैक्स चोरी का अंदेशा है। परिवाहन विभाग ने करीब 19 फोर व्हीलर वाहनों को जब्त किया गया है। वहीं दूसरी कार्यवाही बाबा छोटूनाथ स्कूल के सामने टीवीएस शोरुम पर कार्यवाही की गई यह पर ट्रेड सटिफिकेट के बिना बेची जा रही थी गाडिय़ां। यह पर बीकानेर के नामी शोरुम के नाम से बाइकें बेची जा रही थी जिस पर परिवहन विभाग ने कार्यवाही करते हुए मौके से 26 वाहनों को सीज किया गया है।

bikanernews
- Advertisment -

Most Popular