Bikaner Crime News: दो गुटों में मारपीट,जम कर चले लाठी डंडे और सरिये, 9 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

शराब पीने से रोकने पर भड़का विवाद

Bikaner Crime News: दो गुटों में मारपीट,जम कर चले लाठी डंडे और सरिये, 9 लोग घायल, एक की हालत गंभीर

Bikaner Crime News:,के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक हिंसक घटना सामने आई है। सुजानदेसर के चांदमल बाग के पास एक चौकी पर खुले में शराब पी रहे कुछ युवकों को जब स्थानीय लोगों ने रोका, तो विवाद बढ़ गया। गुस्साए युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में 9 लोग घायल हो गए।

नौ लोग घायल, एक की हालत गंभीर
मारपीट के दौरान दोनों पक्षों ने लाठी और सरियों का इस्तेमाल किया, जिसके चलते जवाहर लाल, अमरीश, संदीप, रोशन, अशुदान, हनुमान, मोनिका, लक्ष्मी और तनवी घायल हो गए। घायलों में बुजुर्ग, महिलाएँ और नाबालिग भी शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बिहार समाज और स्थानीय लोगों में टकराव
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शराब पी रहे लोग बिहार समाज से थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें खुले में शराब पीने से मना किया, जिस पर एक युवक ने गुस्से में मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और विवाद हिंसक रूप ले लिया। इस टकराव ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी।

पुलिस ने शुरू की जाँच
घटना की सूचना मिलते ही गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है, लेकिन पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button