Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने बीकानेर में किसानों को दी 137 करोड़ की सब्सिडी, दी तीन बड़ी सौगातें

राजस्थान दिवस पर किसान सम्मेलन में बड़ा ऐलान

Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने बीकानेर में किसानों को दी 137 करोड़ की सब्सिडी, दी तीन बड़ी सौगातें

Rajasthan News Mar 27, 2025 :- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( Bhajanlal Sharma ) ने बुधवार को राजस्थान दिवस (Rajasthan Day) के अवसर पर आयोजित किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) और किसान उत्पादक संगठन कार्यक्रम में 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये की सब्सिडी ट्रांसफर की। इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि राशि में वृद्धि और सीएम थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस आयोजन में किसानों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गईं।

किसानों के मुकदमों को सुलझाने पर जोर

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी एनजीओ काम कर रहे हैं, वे गाँवों में जाकर किसानों के आपसी मुकदमों को खत्म कराएँ। उन्होंने जोर दिया कि आपसी समझाइश और समस्याओं की मूल वजह को दूर करने का प्रयास किया जाए, ताकि किसानों के बीच भाईचारा बना रहे। सरकार की ओर से किसानों के हित में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।

सरकार की ओर से तीन बड़ी सौगातें

इस अवसर पर सरकार ने तीन बड़ी घोषणाएँ कीं। पहली, 10 हजार कांस्टेबल पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई है। गृह विभाग ने प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के बाद इसकी सहमति पुलिस मुख्यालय को भेज दी है।

दूसरी, विशेष शिक्षक भर्ती में सामान्य बीएड और दो साल का विशेष शिक्षा डिप्लोमा करने वालों को भी पात्रता दी गई है। अब तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 में विशेष शिक्षा अध्यापक के पदों पर सामान्य बीएड और दो वर्षीय डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकेंगे। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

तीसरी, तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 में महिलाओं के लिए आरक्षण को 30% से बढ़ाकर 50% कर दिया गया है। विधि विभाग ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button