Bikaner News : लड़की को भगाकर ले गया युवक, साथ में गहने और नगदी चोरी कर ले जाने का आरोप
नोखा पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी की तलाश जारी Bikaner News



Bikaner News : लड़की को भगाकर ले गया युवक, साथ में गहने और नगदी चोरी कर ले जाने का आरोप
Bikaner News : बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर युवती को घर से भगाने के साथ-साथ जेवरात और नकदी चोरी करने का आरोप लगा है। यह घटना 30 मार्च 2025 की रात की बताई जा रही है। मामले में युवती के पिता ने नोखा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। Bikaner News
पिता ने लगाए गंभीर आरोप
युवती के पिता ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रोड़ा गांव निवासी राजेन्द्र कालीराणा ने उनकी बेटी को दुष्प्रेरित किया और उसे घर से भगा ले गया। इसके साथ ही आरोपी ने घर से जेवरात और नकदी रुपये भी चोरी कर लिए। परिवादी का आरोप है कि राजेन्द्र कालीराणा ने सुनियोजित तरीके से यह वारदात को अंजाम दिया।
नोखा पुलिस ने शुरू की जांच
नोखा पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र कालीराणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवती अपनी मर्जी से गई या उसे जबरन ले जाया गया। Bikaner News
नोखा क्षेत्र में बना चर्चा का विषय
यह घटना नोखा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं इलाके में असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और मामले का पूरा खुलासा होगा। जांच के दौरान चोरी गए जेवरात और नकदी की बरामदगी के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। Bikaner News