ऊंट उत्सव 2024 में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, मिसेज मरवण ढोला-मरवण प्रतियोगिता में यह रहे विनर, देखे वीडियो सहित पूरी खबर।

ऊंट उत्सव 2024 में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, मिसेज मरवण ढोला-मरवण प्रतियोगिता में यह रहे विनर, देखे वीडियो सहित पूरी खबर। 

WhatsApp Image 2024 01 14 at 07.50.57 4794ab2d

बीकानेर न्यूज़। 14 जनवरी 2024 : बीकानेरमें डॉ.करणीसिंह स्टेडियम में ऊंट उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा, मिसेज मरवण, ढोला मरवण प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
हर्षिता मारू ने मिस मरवण का खिताब जीता। पारुल विजय उपविजेता रही, मिस्टर बीकाणा का खिताब श्रीकांत व्यास ने जीता वहीं जगमाल सिंह भाटी उपविजेता रहे। उत्सव में इस वर्ष दो नई प्रतियोगिता मिसेज मरवान एवं ढोला-मरवण को भी शामिल किया गया। आशा आचार्य ने मिसेज मरवण का पहला खिताब जीता, वर्षा पंवार उपविजेता रही। ढोला मरवण प्रतियोगिता में सूर्य प्रकाश पुरोहित विजेता रहे। सरवण कुमार सोनी उपविजेता बने।
बीकानेर में पारंपरिक रंग बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने विभिन्न चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में शिरकत की और सैलानियों को बीकानेर की समृद्ध लोक संस्कृति से रूबरू करवाया।
एक ओर जहां पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबीले वीर रस से ओतप्रोत गीतों के साथ कदमताल करते दिखे, वहीं नखशिख श्रृंगार के साथ युवतियों ने बढ़ चढ़ कर मिस मरवण और मिसेज मरवण प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई।
इस दौरान आइकंस ऑफ़ बीकानेर में पूर्व मिस्टर बीकाणा अशोक बोहरा भी मौजूद रहे।…….

बीकानेर ऊंट उत्सव 2024 के वीडियो देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज को जरूर फॉलो करें। 

 

 
bikanernews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button