आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सर्वदलीय बैठक का किया बहिष्कार।

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सर्वदलीय बैठक का किया बहिष्कार।
बीकानेर न्यूज़। 17 जनवरी 2024 : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कल बुलाई गई सर्वदलिया बैठक का बहिष्कार किया है। दरअसल विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सभी दलों के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को भी बुलाया गया लेकिन बेनीवाल ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार किया और बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। हनुमान बेनीवाल की मांग है कि पहले आरपीएससी को भंग कर नए अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए साथ ही आरपीएससी के सभी पदाधिकारीयो की नियुक्ति को रद्द किया जाए और युवाओं के मुद्दों को लेकर सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करेंगे।


