कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल के समर्थन में कल होगा विशाल वाहन रैली का आयोजन

कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल के समर्थन में कल होगा विशाल वाहन रैली का आयोजन

बीकानेर न्यूज़ (डिगेश्वर सेन बापेऊ ) । बीकानेर लोकसभा चुनाव से कांग्रेस प्रत्याशी श्री गोविंदराम मेघवाल के समर्थन में बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर कल दिनाक 13 अप्रैल 2024 वार शनिवार को एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है

शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत आज इस संदर्भ में सभी वार्डो के प्रमुख लोगो से मुलाकात कर रैली के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही कहा की सभी अपने अपने वार्डो से रैली के रूप में निकलकर जसुससर गेट पर एकत्र होंगे वहा से सभी विशाल वाहन रैली के रूप में रवाना होंगे संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में निकलने वाली इस वाहन रैली में लोकसभा प्रत्याशी श्री गोविंदराम मेघवाल , पूर्व काबिना मंत्री डॉ.श्री बुलाकीदास कल्ला, प्रदेश पदाधिकारी, सहित वरिष्ठ नेता गण शामिल होंगे इस वाहन रैली में बीकानेर शहर की दोनो विधानसभाओं में रहने वाले सभी कांग्रेस पदाधिकारी गण यथा जिला, ब्लॉक, मंडल, अग्रिम संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग, कांग्रेसी पार्षद, पार्षद प्रत्याशी अपने अपने वार्डो से आमजन के साथ इस वाहन रैली में भागीदारी निभायेंगे वाहन रैली शाम 4 बजे जसुसर गेट के अंदर से रवाना होकर सोनगिरी कुआ,दाऊजी रोड,कोटगेट से सार्दुल सिंह सर्किल से होते हुए विश्नोई धर्मशाला में सम्पन्न होगी

 
bikanernews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button