राजस्थान में आज इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश, जानें बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में आज इन जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश, जानें बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम

बीकानेर। प्रदेश में दिन के पारे में बढ़ोतरी देखी जा रही है। गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है।

इसके प्रभाव से रविवार को गंगानगर, हनुमानगढ़ व आसपास के क्षेत्र में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। शेष अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 29 अप्रैल को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आस-पास के इलाकों में कहीं-कहीं तेज सतही हवाएं (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ चल सकती है। इसके अलावा बिजली गिरने और बादल गरजने के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की भी सम्भावना जताई है।

 
bikanernews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button