बीकानेर: साइबर ठगी गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, छह महीने से था फरार
प्रमोद विश्नोई अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का प्रमुख है, जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों के बैंक खातों में ठगी की रकम डलवाकर चेक के जरिए विड्रॉल करवाता था

बीकानेर: साइबर ठगी गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, छह महीने से था फरार
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे साइबर ठगी गिरोह के सरगना प्रमोद विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई साइबर थानाधिकारी रमेश सर्वटा के नेतृत्व में की गई। पुलिस के अनुसार प्रमोद विश्नोई अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह का प्रमुख है, जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों के बैंक खातों में ठगी की रकम डलवाकर चेक के जरिए विड्रॉल करवाता था और कमीशन के रूप में दस प्रतिशत राशि रखता था। इस गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि सरगना प्रमोद पिछले छह महीने से फरार चल रहा था।
इस तरह बचता रहा पुलिस से
आरोपी प्रमोद बेहद शातिर प्रवृत्ति का है। वह मोबाइल में सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करता था। सिर्फ वाई-फाई के जरिए इंटरनेट का उपयोग कर सोशल मीडिया एप्स के माध्यम से संपर्क करता था। पुलिस के अनुसार प्रमोद नेपाल, मुंबई, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में लगातार स्थान बदलते हुए फरारी काट रहा था।
गांव में रैकी कर दबोचा
पुलिस टीम को सूचना मिली कि प्रमोद अपने गांव में आया हुआ है। इसके बाद टीम ने रैकी कर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रमोद नोखा क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले और मुंबई में डिजिटल फ्रॉड के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने बताया कि उससे और पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और ठगी के नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
What's Your Reaction?






