राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: कार -पिकअप में घुसी, चार की दर्दनाक मौत

R

Jul 6, 2025 - 13:17
Jul 6, 2025 - 13:27
 0  276
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: कार -पिकअप में घुसी, चार की दर्दनाक मौत

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: कार -पिकअप में घुसी, चार की दर्दनाक मौत

Rajasthan News : राजस्थान के बारां जिले में नेशनल हाईवे-27 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार लखनऊ से कोटा की ओर जा रही थी और सड़क पर गड्ढा बचाने के प्रयास में पिकअप वाहन से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवती ने कोटा ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार, कार को नमन चतुर्वेदी पुत्र रुक्मिणीवादी अमीनाबाद, लखनऊ चला रहे थे। कार में जया शर्मा पुत्री विनोद कुमार निवासी गणेशगंज लखनऊ, अंशिका मिश्रा पुत्री सुनील मिश्रा निवासी गोरखपुर और राहुल कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी नई दिल्ली सवार थे। हादसे में अंशिका, राहुल और नमन की मौके पर ही मौत हो गई। जया शर्मा को गंभीर अवस्था में कोटा लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0