करंट की चपेट में आने से कृषक की दर्दनाक मौत
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के निकट स्थित नापासर कस्बे में 25 वर्षीय युवक की मौत की खबर सामने आई है घटना रामसर गांव में 25 सितंबर की रात की बताई जा रही है । जहां पर 25 वर्षीय कैलाश पुत्र रामूराम काश्त पर लिए हुए खेत में फव्वारा लाईन बदलते समय ऊपर से गुजरी रही बिजली की लाइन से पाईप टकरा गया। जिसके चलते उसे करंट लग गया और मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई श्रवणराम ने मर्ग दर्ज करवायी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।