ढाणी में आगजनी से एक झोपड़ा, आठ लाख की नकदी, जेवरात, घरेलू समान जला
बीकानेर न्यूज़। बज्जू थाना क्षेत्र में मुख्य नहर स्थित एक ढाणी में बने झोपड़े में आग लगने से लाखों रुपए की नकदी, जेवरात और अनाज जल गया। पीड़ित दीनू खां पुत्र लालू खां ने बताया कि मुख्य नहर की 975 आरडी पर स्थित एक खेत में काश्तकार का कार्य करता है। बुधवार शाम को मेरी ढाणी में अचानक आगजनी हो गई हम लोग खेत में कार्य कर रहे थे आगजनी की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों ने आग पर मिट्टी-पानी डालकर आग पर नियंत्रण करते उससे पहले एक कच्चा झोपड़ा जल गया।
बज्जू पुलिस को आगजनी की रिपोर्ट दर्ज करवाई उसमें बताया कि ढाणी में हुई आगजनी से एक कच्चा झोपड़ा उसमें रखा 8 लाख रुपए नकदी, 6 तोला सोने के जेवरात, 5 क्विंटल ग्वार, 4 क्विंटल गेहूं, 3 क्विंटल सब तथा झोपड़े में रखा घरेलू सामान जलकर पूरी राख हो गया। पीड़ित ने बज्जू थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए आर्थिक मदद दिलवाने की गुहार की।