राजस्थान में पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में नेता हुए बीजेपी में शामिल, देखें लिस्ट
जयपुर। लोकसभा चुनाव में जातिगत पकड़ मजबूत करने के लिए भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस व दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को भिन्न राजनैतिक दलों के पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित 29 नेता, कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों भाजपा का दामन थाम लिया।
इनमें पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, देवली-उनियारा से आरएलपी प्रत्याशी रहे डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर, एससी प्रकोष्ठ जालोर के जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार, जालोर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री रमेश मेघवाल, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्य भावना गर्ग सहित अन्य नेता शामिल हैं। ज्यादातर नेता-कार्यकर्ता गुर्जर समाज से जुड़े हुए हैं। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई। पार्टी उन नेताओं को शामिल कर रही है, जिनकी सीटवार जातिगत पकड़ है या फिर जिनके चेहरों को चुनावों में भुनाया जा सकता है।
ये भी हुए शामिल
पंचायत समित के पूर्व सदस्य हरिचरण गुर्जर, पूर्व सरपंच रतन सिंह, ज्ञान सिंह राजपूत, देवली से सियाराम गुर्जर, ऋषिकेश गुर्जर, प्रद्युम्न सिंह, विशन टेलर, देवेन्द्र सिंह खटाना व अन्य भी शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ भी मंचासीन रहे।