Saturday, October 5, 2024
HomeBikanerखेत में बनी पानी के कुड में डूबने से युवक की मौत

खेत में बनी पानी के कुड में डूबने से युवक की मौत

Facility to make card at office or home available

खेत में बनी पानी के कुड में डूबने से युवक की मौत

बीकानेर।  जिले के नापासर थाना इलाके में एक युवक की पानी के कुड में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी क ेअनुसार  रोही कल्याणसर में सुखाराम के खेत में हड़मान पुत्र सुखाराम काम कर रहा था। इसी दौरानी पीने के पानी के लिए वह कुड के पास गया और पानी निकलते समय पैर फिसल गया और कुंड में गिर गया।जिसके चलते हड़मान की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के भाई बाबुलाल ने मर्ग दर्ज करवायी है।

- Advertisment -

Most Popular