बीकानेर नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लगने से दो लोग जिंदा जले, देखे वीडियो
बीकानेर न्यूज़। नोखा रोड पर नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराणी गांव के पास मंगलवार अलसुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कंटेनर और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसा इतना भयानक था कि वाहन में सवार चालक और खलासी आग में फंस गए और जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही नागौर सदर थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बाद में खुलवाया। फिलहाल जिंदा जलने वालों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।