Monday, November 11, 2024
HomeBikanerसर्राफा कारोबारी के साथ मारपीट कर लाखों का सोना और सामान छीन...

सर्राफा कारोबारी के साथ मारपीट कर लाखों का सोना और सामान छीन ले जाने का आरोप

BC

सर्राफा कारोबारी के साथ मारपीट कर लाखों का सोना और सामान छीन ले जाने का आरोप

बीकानेर न्यूज़ । बीकानेर में स्टेशन रोड़ पर एक सर्राफा कारोबारी के साथ मारपीट कर नगदी और सोना छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में सूर्यनगर निवासी जितेन्द्र कुमार सोनी पुत्र कन्हैयालाल सोनी ने महावीर अग्रवाल पुत्र दुर्गादास अग्रवाल,लीलाधर,बंटी व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना हिरालाल मॉल के बाहर स्टेशन रोड़ पर 8 अक्टूबर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसे माँल के बाहर रोका और गाली गलौच की। जब परिवाादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपित ने उसके साथ थाप-मुक्कों और लातों से मारपवीट की। परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपित ने इस दौरान उसकी जेब में रखे करीब 30 हजार रूपए,तीन एटीएम कार्ड,आधार कार्ड,ब्लैंक चैक,100 ग्राम सोना,दो मोबाइल जबरदस्ती छीनकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित इस दौरान उसके पास से न्यायालय से जुड़े जरूरी दस्तावेज भी छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

bikanernews
- Advertisment -

Most Popular