Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerकार सहित पत्नी को पानी में डूबाकर मारने का आरोप, हत्या का...

कार सहित पत्नी को पानी में डूबाकर मारने का आरोप, हत्या का मामला दर्ज

bc
bikanernews

कार सहित पत्नी को पानी में डूबाकर मारने का आरोप, हत्या का मामला दर्ज

बीकानेर न्यूज़ । कल छतरगढ़ इलाके के आरडी 660 मुख्य आईजीएनपी नहर में कार गिरने के मामले में आज नया मोड़ आया है। आप को बता दे कि दो दिनों पहले ही आरडी 660 की नहर में कार सहित विवाहिता गिर गयी थी और व्यक्ति कार के नहर में गिरने से पहले ही कूद गया था। अब मृतका के पिता झुझुनूं के चिड़ावा के रहने वाले भगवानाराम पुत्र इन्द्राज धानक ने महिला के पती पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतका के पिता ने लिखित परिवाद देते हुए बताया की उसकी पुत्र रेणु के पति अनुप, देवर सुन्दर व शंकर व ननद कान्ता ने मिलकर उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। जिसके चलते ही दो दिनों पहले अनूप धानक ने प्लानिंग के तहत कार को नहर में कूदा दिया और खुद कार से कूद गया। जिससे प्रार्थी की पुत्री रेणु की नहर में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतका के पति, दो देवर व ननद के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच खाजुवाला सीओ आरपीएस विनोद कुमार कर रहे हैं।

 

- Advertisment -

Most Popular