Saturday, December 14, 2024
HomeSri Dungargarhथार गाड़ी को रुकवाकर युवक के साथ की मारपीट और लूट लिया...

थार गाड़ी को रुकवाकर युवक के साथ की मारपीट और लूट लिया सोना

BC

थार गाड़ी को रूकवाकर युवक के साथ की मारपीट और लूट लिया सोना

बीकानेर न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लूटपाट की वारदातें भी बढ़ने लगी है। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे गुसाईंसर बड़ा रोड पर दिन दहाड़े लूट की वारदात सामने आई। अज्ञात हमलावरों ने एक थार गाड़ी को रूकवा कर उसके सवार लोगों के साथ मारपीट कर सोने की दो चैन व सोने का कड़ा लूट लिया व गाड़ी को भी तोड़ फोड़ दिया। रतनगढ़ के बिनादेसर निवासी 34 वर्षीय राधेश्याम पुत्र लक्ष्मीनारायण ब्राह्मण ने रविवार को थाने पहुंच कर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि वह अपनी थार गाड़ी में श्रीडूंगरगढ़ से गांव गुसाईंसर बड़ा जा रहा था। श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही कुछ दूर पर एक स्वीफ्ट गाड़ी सवारों ने उसे रूकवाया व मारपीट करते हुए धमकाया। आरोपियों ने उसके सोने की दो चैन व कड़ा छीन लिया व गाड़ी को तोड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्रसिंह को दी है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular