बीकानेर में धर्मांतरण का आरोप , मारपीट में चार घायल, मौके पर पुलिस

बीकानेर में धर्मांतरण का आरोप , मारपीट में चार घायल, मौके पर पुलिस
बीकानेर न्यूज़। शहर के बंगला नगर इलाके में स्थित अंत्योदय नगर में धर्मांतरण की आशंका के चलते विश्व हिंदू परिषद (VHP) और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया।

क्या है मामला?
सुबह हिंदू संगठनों को सूचना मिली कि एक घर में यीशु की प्रार्थना हो रही है और धर्मांतरण की गतिविधि चल रही है। इसके बाद VHP के अनिल और हिंदू जागरण मंच के कैलाश भार्गव मौके पर पहुंचे।

मारपीट भी हुई
सूत्रों के मुताबिक सभा में मौजूद काफी लोगों से मारपीट हुई। कुछ घायल भी हुए। घायलों को भागते देखा गया। वहीं सीओ सिटी का कहना है कि वो चार घायल हुए, जिनका इलाज करवाया जा रहा है। पुलिस के पहुंचने से पहले कोई घायल भागे हों तो पता नहीं।

सीओ सिटी ने बताया कि 5-7 पादरी आए हुए थे। वहीं अन्त्योदय नगर आदि इलाकों के गरीब परिवार सभा में थे। सभा में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति के लोग हैं। सीओ सिटी ने कहा कि मौके पर मिली किताब व सभा में गरीब तबके के लोगों की ही मौजूदगी धर्म परिवर्तन की आशंका पैदा कर रही है। पुलिस सभी को सभा में मौजूद लोगों सहित 25-30 लोगों को थाने लाई है। मौके से माइक, किताबें व अन्य सामग्री भी जब्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया मामला धर्म परिवर्तन का प्रतीत होता है। जांच के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा।बता दें कि इस घटना से माहौल गरमा दिया। हिंदूवादी संगठनों ने जय श्री राम के नारे लगाए। मौहल्ले वालों का कहना है कि यहां काफी समय से लोगों का आना जाना था, इसलिए उन्हें शक हुआ। बहरहाल, सारी स्थिति संदिग्धों के बयान और पुलिस की जांच के बाद ही साफ होगी

 
bikanernews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button