मरीज को हॉस्पिटल ले जा रही एम्बुलेंस व बोलेरो में भिड़ंत, घायल पीबीएम रैफर।
बीकानेर न्यूज़। 17 जनवरी 2024 : अभी कुछ देर पहले बज्जू थाना क्षेत्र में एम्बुलेंस एवं बोलरो गाड़ी में टक्कर हो गई। जानकारी मिली है की एक एम्बुलैंस मरीज को ले कर बज्जू की और आ रही थी बज्जू से तक़रीबन 10 किलोमीटर पहले बोलेरो गाड़ी से भिड़त हो गई। इस टक्कर के बाद सड़क पर दोनों और वाहनों की लम्बी कतार लग गई। एम्बुलैस में घायल मरीज को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया जा रहा है। ( खबर अपडेट हो रही है… )