कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, कल PM की सभा में मानवेंद्र सिंह जसोल जॉइन कर सकते हैं बीजेपी
बाड़मेर। 2018 में कांग्रेस का दामन थामने वाले मानवेंद्र सिंह जसोल शुक्रवार को बाड़मेर में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव में मनचाही जगह से टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। इसके बाद चुनाव में बागी होकर कांग्रेस को हराने वालों सुनील परिहार को वापस शामिल करने पर नाराजगी भी जाहिर की थी। बीजेपी के राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने मीडिया बातचीत में पूछे सवाल पर कहा- मानवेंद्र सिंह के साथ बड़ी संख्या में लोग बीजेपी में शामिल होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी कल शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मदन राठौड़ बोले- रविंद्र भाटी भाजपा के लिए चुनौती नहीं
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा- पीएम मोदी की जनसभा में उमड़-घुमड़ कर जनता आएगी। यह पंडाल कम पड़ेगा। बाड़मेर में त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है। यूं तो कई एंगल खड़े होते हैं, हम तो अपना परिवार संभाल रहे हैं। अपनी ताकत को इकट़्ठा करके पुरजोर तरीके से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। रविंद्र सिह भाटी हमारे लिए चुनौती नहीं है। कई लोग अपनी इच्छा से राजनीति में आते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम हर सीट पर अपनी पूरी ताकत लगाते हैं। यह हमारी राजनीति का तरीका है। मानवेंद्र सिंह बीजेपी जॉइन करेंगे और इनके साथ बड़ी संख्या में लोग बीजेपी जॉइन करेंगे।विधानसभा चुनाव में मनचाही सीट पर टिकट नहीं मिलने से नाराज मानवेंद्र सिंह ने इस साल के जनवरी माह की फर्स्ट वीक में सोशल मीडिया एकाउंट से हाथ का निशाना हटा दिया था। उसकी जगह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह का फोटो लगाया था। तब से लगातार अटकलें लगाई जा रही थी। मानवेंद्र सिंह बीजेपी जॉइन करेंगे।