Monday, November 11, 2024
HomeNokhaबातों में उलझा कर बदला एटीएम कार्ड, उड़ा ले गए 70 हजार...

बातों में उलझा कर बदला एटीएम कार्ड, उड़ा ले गए 70 हजार रुपये

BC

बातों में उलझा कर बदला एटीएम कार्ड, उड़ा ले गए 70 हजार रुपये

बीकानेर न्यूज़ (डिगेश्वर सेन बापेऊ )। शातिर ठग द्वारा एटीएम बदलकर हजारों रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में हुक्माराम प्रजापत ने नोखा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार पीडि़त एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गया था। इस दौरान शातिर ठग पहले से ही वहां पर मौजूद था। ठग ने पैसे निकालने के बहान से एटीएम बदल लिया और करीब 70 हजार की धोखाधड़ी की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी द्वारा दो बार दस-दस हजार,एक बार पचास हजार रूपए निकाले गए है। जानकारी में सामने आया है कि फरीदाबाद के एक जनरल स्टोर पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

bikanernews
- Advertisment -

Most Popular