बीकानेर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोग घायल,3 की हालत गंभीर
बीकानेर । गजनेर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दस जने गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से झुलसे हुए कुछ लोगों को बीकानेर की पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों को निजी वाहन से गजनेर सीएचसी लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार चांडासर गजनेर लिंक सड़क पर स्थित ईंट भट्टे पर कार्य कर रही महिला मजदूर पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई उस वक्त उनके छोटे बच्चे भी पास में खेल रहे थे। आकाशीय बिजली ने महिला और बच्चों सहित दस को अपनी चपेट मे ले लिया। बिजली की तेज आवाज के साथ ही रोने चिल्लाने की आवाज पर आस पास के मजदूर भाग कर आए और सभी घायल महिला और बालिका को तत्काल निजी वाहन से सीएचसी गजनेर लाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। सूचना पर गजनेर थाना एएसआई भगवानाराम गजनेर रेफरल अस्पताल पहुचे