Saturday, October 12, 2024
HomeBikanerबीकानेर: स्लीपर बस और कार की टक्कर में एक युवक की मौत,...

बीकानेर: स्लीपर बस और कार की टक्कर में एक युवक की मौत, एक ट्रोमा सेंटर में भर्ती

bc
bikanernews

बीकानेर: स्लीपर बस और कार की टक्कर में एक युवक की मौत, एक ट्रोमा सेंटर में भर्ती

बीकानेर न्यूज़। नेशनल हाईवे 11 पर स्लीपर बस एवं कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है एवं दूसरे को गंभीर अवस्था में बीकानेर रैफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जयपुर से बीकानेर की और रही बस में किसी सवारी के लघुशंका के कारण कित्तासर व बिग्गाबास रामसरा के बीच में बस को रूकवाया गया एवं सवारी लघुशंका के लिए गई। तभी तेज गति से पीछे से आई कार उसमें पीछे से आकर टकरा गई। कार की गति इतनी तेज थी कि कार बस के नीचे घुस गई एवं बुरी तरह से फंस गई। बस में सवार लोगों ने उन्हें संभाला एवं निकालने का प्रयास किया लेकिन नहीं निकाल पाए। मौके पर पहुंचे एक ट्रेक्टर सवार ने अपने ट्रैक्टर में रस्सी बांध कर कार को पीछ खींचा तो कार में सवार एक जने को निकाला जा सका।  प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ओसियां निवासी शैतानाराम पुत्र मंगलाराम के रूप् में हुई है एवं राजेश पुत्र राजकरण निवासी राजलदेसर को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सा के बाद बीकानेर ट्रोमा सेंटर भेजा गया है। घायल को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलैंस से बीकानेर रवाना किया गया है। वहीं मौके पर पुलिस व टोल कंपनी की टीम पहुंच चुकी है व क्रेन के माध्यम से दोनों गाडियों को साईड में कर हाईवे पर जाम खुलवा दिया गया है।

- Advertisment -

Most Popular