बीकानेर बास्केटबॉल टीम यहाँ लेगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग, मिलेगी यह विशेष सुविधा
बीकानेर न्यूज़। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि जिला बास्केटबॉल संघ बीकानेर की ओर से आयोजित जिखुलासा न्यूज़। ला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बीकानेर जिले की बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों का चयन किया गया जो की भीलवाड़ा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता बालक बालिका 2024 में भाग लेगी यह प्रतियोगिता दिनांक 28-04-24 से 30-04-24 तक आयोजित होनी है इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बीकानेर जिले की बालक एवं बालिका वर्ग की टीम निम्न अनुसार है बालक वर्ग में मयंक जावा (टीमकप्तान), हिमांशु सिंह , अभिमन्यु सिंह , अभिषेक गहलोत , वैभवमान सिंह , मीठूसिंह , मोहम्मद दिलशान , वैभव बिशनोई , राज़वीरसिंह भाटी, यशवर्धन सिंह , देवरानां , शुभम् जोशी है , बालिका वर्ग में प्रेक्षा गहलोत (टीम कप्तान) , जेबा भाटी , अक्षिता कँवर , अवनि कँवर , कुमारी गुंजन , संयोगिता , हिताशा रावत , जस्वी तंवर , सिमरन , प्रिया कँवर, रेशमा, भुवनिका हैं । बालक वर्ग में टीम कोच फूसाराम भादु , टीम मेनेजर दिलीप बिश्नोई , बालिका वर्ग में टीम कोच संपत राठौड़ एवं टीम मैनेजर प्रियंका कँवर हैं और ज़िला बास्केटबॉलसंघ बीकानेर के अध्यक्ष श्रीमान दुर्गासिंह शेखावत ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विशेष बात यह रहेगी कि इस बार जिला खेल परिषद द्वारा टीए-डीईए के फार्म पर हस्ताक्षर किए जाने से बच्चों को टीए-डीईए भी मिलेगा पिछले दो वर्षों से टीए-डीईए नहीं मिल पा रहा था।
बीकानेर ज़िला बास्केटबॉलसंघ की सिलेक्शन कमेटी मेम्बर एवं प्रवक्ता निशा लिम्बा ने बताया कि रेलवे क्लब में आयोजित मीटिंग में वरिष्ठ खिलाड़ियो ,कोच एवं पदाधिकारी ने बास्केटबॉल में अच्छे प्रयास से अच्छे परिणाम की और कार्य करने के लिए सुझाव दिये और खिलाड़ियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि जिला बास्केटबॉल संघ के अथक प्रयासों से इस बार खिलाड़ियों को टीए-डीईए मिलेगा और सभी ने मिलकर ज़िला बास्केटबॉल संघ का आभार व्यक्त किया।