Sunday, December 15, 2024
HomeBikanerबीकानेर: चाइनीज मांझे से बाइक सवार का गला कटा, गले में आए 20...

बीकानेर: चाइनीज मांझे से बाइक सवार का गला कटा, गले में आए 20 से अधिक टांके

BC

बीकानेर: चाइनीज मांझे से बाइक सवार का गला कटा, गले में आए 20 से अधिक टांके

बीकानेर: गांव से बीकानेर घरेलू सामान लेने आ रहा बाइक सवार जीतू राजपुरोहित शुक्रवार को रामपुरा बाइपास के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे उसके गले पर कट लग गया। वह सड़क पर गिर गया। राहगीर उसे पीबीएम अस्पताल लेकर आए। युवक के गले पर 20-22 टांके आए हैं। जीतू ने हेलमेट पहन रखा था और चश्मा लगा रखा था। हेलमेट के कारण उसकी जान बच पाई।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular