बीकानेर: बेलगाम हुए बाइक चोर, सामने आए चार मामले
बीकानेर। शहर में लगातार बाइक चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामणी अंचल तक बाइक चोरी का सिलसिला जारी है। बीते दिनों कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन बाइक जब्त की थी । ऐसे ही आज कई मामले सामने आए है।
कोटगेट:कोटगेट क्षेत्र के केईएम रोड़ पर जैन मार्केट के आगे से साहबराम की टीवीएस बाइक चोरी हो गयी। इस सम्बंध में प्रार्थी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमाद दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया।
जेएनवीसी:परिवादी रबि खान ने मुकदमाद दर्ज करवाते हुए बताय कि 13 अक्टूबर 2023 को उसकी बाइक भारत पेट्रोल पंप के सामने वाली गली से अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
श्रीडूंगरगढ़: इस सम्बंध में राजु कठोतिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 15 जुलाई केा उसकी बाइक कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं एक और मामलो सामने आया है। इस सम्बंध में विकास कुमार मोहता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसकी हीरो की बाइक कालुबास से चोरी कर ले गया। हालांकि ये सभी घटनाएं महीनों पुरानी है और अब मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।