बीकानेर ब्रेकिंग:निजी विद्यालय की बस पलटी, एक दर्जन बच्चे घायल, देखे वीडियों
अवकाश के दिन आखिर बच्चे स्कूल क्यों गये थे
बीकानेर: बड़ी खबर इस निजी विद्यालय की बस पलटी, एक दर्जन बच्चे घायल, देखे वीडियों
बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील के झझू गांव के चौराहे पर शुक्रवार दोपहर को एक सडक़ हादसे में एक दर्जन बच्चे घायल हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार कोलायत के निजी विद्यालय नारायण ग्लोबल एकेडमी के बच्चे बस से जा रहे थे तभी अचानक झझू गांव के चौराहे पर बस पलटा खा गई जिससे उसमें सवार बच्चों में हडक़ंप मच गया चारों तरफ अफरा तफरी मच गई बच्चे जोर जोर से रोने व चिल्लाने लगे जिसमें एक दर्जन से ज्यादा बच्चों के चोटे आई वहीं चार पांच बच्चों के गंभीर चोटे आने पर अस्पताल रेफर किया गया है।
अवकाश के दिन आखिर बच्चे स्कूल क्यों गये
शुक्रवार को गुडफाईड का सरकारी अवकाश था तो फिर स्कूली बच्चे आखिर कहां जाकर आ रहे थे क्या स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को अवकाश के दिन स्कूल में बुलाया। अगर ऐसा है तो ये सरकारी आदेशों की धज्जिया उड़ाई गई है। इस तरह से अवकाश के दिन बच्चों को शाला में बुलाकर बच्चों का जीवन खतरे में डाला है। स्कूल प्रबंधक की बड़ी लापरवाही से छोटे मासूम बच्चों का जीवन खतरे में पड़ा है।