बीकानेर के व्यापारी से 10 लाख धोखाधड़ी, रूपए लेकर नहीं भिजवाया माल, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के लिखमादेसर निवासी एक व्यापारी ने एक कंपनी के खिलाफ लाखों रुपयों की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया हैं। थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया है कि काननाथ पुत्र रूघानाथ सिद्ध ने लुधियाना के परमजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी संतोष के नाम से मैसर्स रुघानाथ पोलीमर्स, लिखमादेसर के नाम से एक फर्म है। इस फर्म का सारा कामकाज वहीं देखता है। वह लुधियाना से मैसर्स परमजीत सिंह एंड सन्स के प्रोपराइटर परमजीत सिंह से प्लास्टिक स्क्रेप मंगवाते हैं। जिसमें परिवादी पहले रुपए भेजते है और उसके बाद आरोपी माल भेजता है। उसने जुलाई 2023 से सितम्बर 2023 तक आरोपी को माल मंगवाने के लिए करीब 10 लाख 50 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने माल भेजने से इंकार कर दिया। परिवादी ने बताया कि आरोपी ने उसकी फर्म के नाम से एक चैक 21 मई 2024 को फर्जी रूप से अनादरण करवाकर उसे झूठा नोटिस भिजवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।