बीकानेर लोकसभा चुनाव, एक बजे तक इतने प्रतिशत हुई वोटिंग
बीकानेर । लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर आज प्रदेश की 12 सीटों पर वोटिंग जारी है। राजस्थान में एक बजे तक करीब 33 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
एक बजे तक
बीकानेर में 32.19 प्रतिशत
अनूपगढ़ में सर्वाधिक 41.40,
खाजूवाला में 35.14,
बीकानेर पश्चिम में 38.67,
बीकानेर पूर्व में 36.17,
कोलायत में 28.25,
लूणकरणसर में 29.03,
श्रीडूंगरगढ़ में26.5,
नोखा में 24.66 प्रतिशत वोटिग हुई है।
बीकानेर न्यूज़ भी आपसे अपील करता है कि आप भी अपने बूथ पर पहुंचे और मतदान अवश्य करें।
Related