Bikaner News: बीकानेर में लड़की का डीजे वाले बाबू पर आया दिल,घर से भागकर की लव मैरिज, हनीमून से पहले पहुंच गए थाने

घर से भागकर की लव मैरिज

Bikaner News: बीकानेर में लड़की का डीजे वाले बाबू पर आया दिल,घर से भागकर की लव मैरिज, हनीमून से पहले पहुंच गए थाने

Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर और चूरू जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जो अब सुरक्षा की गुहार तक पहुँच गई है। बीकानेर की सुनीता नायक और चूरू के डीजे वाले राधेश्याम मेघवाल ने तीन साल की प्रेम कहानी को शादी में बदल दिया, लेकिन हनीमून से पहले ही दोनों को अपनी जान का डर सताने लगा। अब यह प्रेमी जोड़ा चूरू एसपी ऑफिस में अपनी सुरक्षा की माँग लेकर पहुँचा है।

शादी में हुई थी पहली मुलाकात

सुनीता नायक ने बताया कि करीब तीन साल पहले उनके पड़ोस में एक शादी समारोह था। इस दौरान चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के रामपुरा गाँव से 24 वर्षीय राधेश्याम मेघवाल डीजे बजाने आया था। शादी की उस रात दोनों की नज़रें मिलीं और पहली मुलाकात में ही एक-दूसरे को पसंद कर लिया। सुनीता ने राधेश्याम को अपना मोबाइल नंबर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।

दोस्ती से प्यार तक का सफर

मोबाइल पर होने वाली बातचीत धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदली और फिर यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया। लेकिन इसी बीच सुनीता के परिवार वाले उसके लिए रिश्ता ढूंढने लगे और जल्द ही उसकी शादी तय करने की तैयारी करने लगे। सुनीता अपने प्यार का इज़हार परिजनों से नहीं कर पाई। उसने यह बात राधेश्याम को बताई, जिसके बाद दोनों ने भागकर शादी करने का प्लान बनाया। Bikaner News

घर से भागकर की लव मैरिज

सुनीता ने राधेश्याम के बुलावे पर चूरू पहुँचकर उसके साथ आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। लेकिन जब इस शादी की खबर सुनीता के परिजनों तक पहुँची, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। सुनीता का आरोप है कि परिजनों ने दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। इस धमकी से डरे हुए प्रेमी जोड़े ने अपनी जान बचाने के लिए चूरू पुलिस की शरण ली और एसपी ऑफिस में सुरक्षा की गुहार लगाई।

 reached the police station before the honeymoon
 

“हमें अपनी जान का डर है”

राधेश्याम ने पुलिस को बताया, “लड़की के परिजन हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हमने प्यार किया और शादी की, लेकिन अब हमारी जिंदगी खतरे में है।” सुनीता ने भी कहा कि वह अपने प्यार के लिए घर से भागी और अब सिर्फ अपने पति के साथ सुरक्षित जीवन चाहती है। Bikaner News

पुलिस कर रही जाँच

चूरू पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और दोनों पक्षों से बातचीत शुरू कर दी है। प्रेमी जोड़े की शिकायत पर पुलिस ने सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है और परिजनों से संपर्क कर मामले की जाँच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button