Bikaner News: लापरवाही से थ्रेसर चालू करने से युवक का कट गया हाथ
Bikaner News: पांचू पुलिस थाना कि घटना



Bikaner News: लापरवाही से थ्रेसर चालू करने से युवक का कट गया हाथ
Bikaner News: लापरवाही से थे्रसर चालू करने से व्यक्ति का हाथ कट जाने की खबर सामने आयी है। घटना पांचू पुलिस थाना क्षेत्र में 3 अप्रैल की सुबह 11 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में वार्ड नंबर 9 के रहनेे वाले आईदानराम ने प्रहलादराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
Bikaner News: प्रार्थी ने बताया कि उसका भतीजा लक्ष्मणराम थ्रेसर पर काम कर रहा था। इसी दौरान आरोपी ने लापरवाही व गफलत से थे्रसर चला दिया। जिसके चलते उसके भतीजे का हाथ कट गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bikaner News: लापरवाही से थ्रेसर चालू करने से युवक का कट गया हाथ