Thursday, December 12, 2024
HomeBikanerबीकानेर :पैसों के दबाव से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, आठ...

बीकानेर :पैसों के दबाव से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, आठ के खिलाफ मामला दर्ज 

BC

बीकानेर :पैसों के दबाव से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, आठ के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर न्यूज़। गंगाशहर क्षेत्र में मुरलीधर पंचारिया ने आर्थिक दबाव और धमकियों से तंग आकर 6 दिसंबर को जहर खा लिया। 10 दिसंबर को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के बेटे पवन पंचारिया ने आरोप लगाया कि कई लोगों ने उन्हें ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज दिया और चेक के जरिए झूठे मुकदमे दर्ज कराए, साथ ही जान से मारने की धमकियां दीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों पर गंभीर आरोप:

पवन ने आरोप लगाया कि, मुरलीधर को कई महीनों से पंकज गुडलव फाइनेंस, अजय, सत्यनारायण, सुरेंद्र, गुलाब चंद दफ्तरी, गणेश (आरएमबी ट्रेवल्स), वरुण, और मामजी कुम्हार जैसे लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा था। इन लोगों ने १० से २० रुपए प्रति सैकड़ा की ऊंची ब्याज दरें लगाई थीं। मूल रकम चुकाने के बावजूद, ब्याज के लिए दबाव बनाया गया और खाली चेक लेकर कई नामों से मुकदमे दर्ज कर दिए गए। इसके साथ ही, मृतक को रोजाना जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही थीं। पवन पंचारिया ने बताया कि उसके पिता को काफी समय से कुछ लोग परेशान कर रहे थे। जिनमें पंकज गुडलव फाइनेंस, अजय, सत्यनारायण, सुरेन्द्र, गुलाब चंद दफ्तरी, गणेश आरएमबी ट्रेवल्स, वरूण, मामजी कुम्हार द्वारा 10 रुपये से 20 रुपए सेकड़ा ब्याज का चार्ज कर दिया तथा मूल रकम लौटाने के बावजूद इन्होंने ब्याज के पैसों के लिए खाली चैक लेकर कई नामों से मुकदमे भी कर दिये और इनको रोजाना मारने की धमकी देते थे।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular