बीकानेर: फर्जी तरीके से मार्कशीट तैयार करने के मामले निदेशालय के दो बाबुओं से पूछताछ
बीकानेर। एसओजी ने फर्जी मार्कशीट तैयार करने के मामले में सरदारशहर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बीकानेर के शिक्षा निदेशालय के भी दो बाबुओं से पूछताछ की जा रही है। फर्जी तरीके से मार्कशीट तैयार करने के मामले में सरदारशहर पुलिस ने मंगलवार रात वार्ड 25 से प्रदीप शर्मा को राउंडअप कर एसओजी को सौंपा।
एसओजी ने उससे छानबीन के बाद बीकानेर शिक्षा निदेशालय से जगदीश सहारण और मनदीप सागवान को हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, एसओजी के अधिकारियों ने इस संबंध में अभी खुलासा नहीं किया है। लेकिन, पता चला है कि जिन कमरों में फर्जी मार्कशीट तैयार की जाती थी, उनको भी सील किया गया है।