Monday, November 11, 2024
HomeBikanerLUNKARANSARबीकानेर: निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने से दो की मौत

बीकानेर: निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने से दो की मौत

BC

बीकानेर: निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने से दो की मौत

बीकानेर। निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने से दो की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना पांचू के स्वरूपसर गांव की है। जहां पर एक ही दिन में दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी है। इस सम्बंध में दोनो के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवायी है। नागौर के मुण्डवा के रहने वाले भीयाराम ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका 31 वर्षीय बेटी बाया निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने से मौत हो गयी। वहीं नागौर के रहने वाले पुनाराम ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका 25 वर्षीय बेटा कैलाश पुत्र पुनाराम निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरने से मौत हो गयी। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

bikanernews
- Advertisment -

Most Popular