बीकानेर :युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर न्यूज़। चौखूंटी की गली नंबर 15 में रहने वाले एक युवक का शव कोयला गली स्थित एक मकान में शुक्रवार शाम करीब पौने आठ बजे मिला। बताया जा रहा है कि मृतक ने अपने पापा को फोन कर कहा था कि वह 15-20 मिनट में घर आ रहा है। इसके कुछ समय बाद ही उन्हें अपने बेटे के सुसाइड करने की जानकारी मिली।
सुसाइड की सूचना के बाद कोटगेट थाने के एसआई गौरव बोहरा टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों द्वारा मौत को संदिग्ध बताने पर पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम से भी जांच करवाई। एसआई गौरव बोहरा ने बताया कि मृतक का नाम आनंद प्रजापत पुत्र राजकुमार प्रजापत है।
वह चौखूंटी से कोयला गली कब और क्यों गया था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल अपने कब्जे में लिया है। कॉल डिटेल को भी जांच के दायरे में लिया जाएगा। मृतक का शव उतारने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल प्रवीण, मांगीलाल और कांस्टेबल अमृत लाल सहित असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत का सहयोग रहा।