खेत में कृषि कार्य के दौरान कीटनाशक के दुष्प्रभाव से युवक-युवती की मौत
बीकानेर। फसल को कीड़ों से बचाने के लिए छिड़के जाने वाले कीटनाशक के असर से जिले के खाजूवाला एवं रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में दो हादसे हुए, जिसमें एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। इस संबंध में मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर संबंधित थानों में मर्ग दर्ज की गई है। खाजूवाला थाना इलाके के 25 केवाईडी हाल 20 केजेडी निवासी युवक खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।
वहीं, दूसरा मामला रणजीतपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां खेती का कार्य करते समय युवती की कीटनाशक दवा के असर से तबियत बिगड़ गई, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतका के भाई ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है।