Tuesday, January 21, 2025
HomeRajasthanSri Ganganagarबीकानेर: गाय को बचाते समय अनियंत्रित होकर पलटी कार,दो घायल

बीकानेर: गाय को बचाते समय अनियंत्रित होकर पलटी कार,दो घायल

BC

बीकानेर: गाय को बचाते समय अनियंत्रित होकर पलटी कार,दो घायल

बीकानेर। आवारा पशु को बचाने के चक्कर में कार के पलट जाने की खबर सामने आयी है। घटना अनूपगढ़ के नेशनल हाईवे नंबर 911 पर गांव 5के के पास की है। जहां पर गाय को बचाने के चक्कर में कार पलट गयी। जिससे कार का पिछला टायर भी निकलकर लगभग 50 फीट की दूरी पर जा गिरा। कार में सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

कार सवार श्रवण कुमार उर्फ राजकुमार ने बताया कि वह अपने परिचित दीपक कुमारके साथ कर में सवार होकर बीकानेर से भोमपुरा जा रहे था और जब वह गांव 5 के के पास पहुंचे, तो अचानक नेशनल हाईवे नंबर 911 पर आवारा पशु कार के सामने आ गया। उन्होंने बताया कि आवारा पशु को बचाते समय कार अनियंत्रित हो गई और कार पलट गई। उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि उसी दौरान कार में लगा हुआ एयरबैग खुल गया। जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया। वहीं दीपक कुमार के गंभीर चोटें लगने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है।

 
bikanernews
- Advertisment -

Most Popular