Saturday, October 5, 2024
HomeRajasthanHanumangarhसैनिक राम स्वरूप की मौत का मामला ,संघर्ष समिति से वार्ता में...

सैनिक राम स्वरूप की मौत का मामला ,संघर्ष समिति से वार्ता में बनी सहमति, धरना हुआ खत्म

Facility to make card at office or home available

सैनिक राम स्वरूप की मौत का मामला ,संघर्ष समिति से वार्ता में बनी सहमति, धरना हुआ खत्म

बीकानेर न्यूज़। सैनिक रामस्वरूप के निधन के मामलें में वार्ता हो गयी है। दोनो पक्षों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद आज सुबह फिर से वार्ता शुरू हुई और सहमति बन गयी है। जिसके बाद अब सूचना मिली है कि कुछ ही देर में पार्थिव देह पांचू के लिए रवाना होगी। जानकारी के अनुसार राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टि करने,गॉर्ड ऑफ आनर देने,नौकरी,शहीद के दर्जा देने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भिजवाने पर समझौता हुआ है। जिसके बाद अब धरना समाप्त कर दिया गया है। बता दे कि बीते चार दिनों से विभिन्न मांगो को लेकर रामस्वरूप कस्वां के परिजन और आमजन धरने पर थे। जहां पर शनिवार को हनुमान बेनीवाल ने समझौता नहंी होने पर आरपार की चेतावनी देते हुए कहा था कि सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। । समझौते के दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि,एसपी कावेन्द्र सागर धरना स्थल पर मौजूद थे। वहीं प्रतिनिधि मंडल की और से रामस्वरूप कस्वां के परिजनों के साथ-साथ शिवलाल गोदारा,देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग,विजयपाल बेनीवाल,महेन्द्र गहलोत सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

- Advertisment -

Most Popular