सीएम भजनलाल 20 जनवरी को आएंगे ,जारी हुआ मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम,ये रहेगा शेड्यूल।
बीकानेर न्यूज़। 18 जनवरी 2024 : सीएम भजनलाल 20 जनवरी को आएंगे ,जारी हुआ मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम,ये रहेगा शेड्यूल। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा 20 तारीख को बीकानेर आएंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर आज मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
सीएम भजनलाल शर्मा 20 जनवरी को दोपहर 12:00 बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे के आसपास पुगल के भानीपुरा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप का अवलोकन करेंगे। इसके बाद 1:30 बजे वहां से रवाना होकर 2:00 बजे बीएसएफ हेलीपैड जाएंगे। सवा दो बजे से 3:45 बजे के बीच सर्किट हाउस में रखेंगे। दोपहर 3:00 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में बैठक में भाग लेंगे। 4:00 बजे बीकानेर भाजपा कार्यालय में भाग लेंगे और 5:00 बजे बीएसएफ हेलीपैड पहुंचेंगे और तकरीबन 5:15 बजे नाल एयरपोर्ट से जयपुर के लिए खाना होंगे।