बीकानेर पहुंची बस में मिला युवक का शव।
दिल्ली से चढ़ा था बस में
बीकानेर न्यूज़। 17 जनवरी 2024 : बीकानेर में बस में एक युवक मृत अवस्था में मिला प्राप्त जानकारी के अनुसार पलु निवासी हुणताराम दिल्ली से सरदारशहर के लिए बैठा था लेकिन वह वह नहीं उतरा जब बस बीकानेर पहुंची तो देखा की पहली सीट पर व्यक्ति सोया हुआ उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी और पुलिस टीम के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।