बंद किए नाले को चालू करने की मांग, स्थानीय लोगों ने दर्ज करवाया विरोध, देखे वीडियो
बंद किए नाले को चालू करने की मांग, स्थानीय लोगों ने दर्ज करवाया विरोध, देखे वीडियो



बंद किए नाले को चालू करने की मांग, स्थानीय लोगों ने दर्ज करवाया विरोध, देखे वीडियो
बीकानेर न्यूज़। शहर के सुखलेचा कटले से होते हुए फड़ बाजार से गुजर रहे रेलवे लाइन के पास बने नालों को रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है। जिसके चलते स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों ने सुखलेचा कटला के पास से होती हुई एक नाला निकलता है, जिसमें सुखलेचा कटला और आसपास के क्षेत्र से सारी गंदगी निकलती है। लेकिन रेलवे द्वारा नाले को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते वहां गंदगी फैलती जा रही है। आसपास के क्षेत्र में बदबू फैल चुकी ओर अब वहां से गुजरना भी मुश्किल हो चुका है।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द नाले को खोला नहीं जाता है तो नाले के पास फैल रही गंदगी की वजह से वहां बीमारियां फैलने का भी डर है। जिसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने अपना विरोध दर्ज करवाया। जिसके बाद पूर्व उप महापौर राजेंद्र पंवार मौके पर पहुंचे और लोगों नाला पुनः शुरू करवाने का आश्वासन दिया। बता दे कि नाल बंद होने की वजह से वहां फैली गन्दगी से इतनी बदबू आ रही है वहां निकला भी मुश्किल हो चुका है।