चुनाव से पहले अचानक देवीसिंह भाटी का आया बड़ा बयान, राजनीति में आया भूचाल
बीकानेर। भाजपा के दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे है। विधानसभा चुनावों के समय भाजपा में शामिल हुए उस समय पार्टी ने उनके बेटे की बहु को भाजपा से टिकट दिया लेकिन एन वक्त पर देवीसिंह भाटी ने अपने दम पर टिकट में परिवर्तन करवाकर अपने पोते को दिलाकर सभी को चौका दिया था। लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को अचानक उन्होंने प्रेसवार्ता कर बयान दिया जिससे राजनीति में भुचाल ला दिया है।
राजनाथ सिंह के कोलायत में सभा से भाटी का बयान देकर पार्टी को कहा कि 90 प्रतिशत राजपूत भाजपा का साथ देते रहे है पर संघर्ष के दौरान हम पर हुए मुकदमें अभी भी पेंडिग रोज पार्टी में आने वाले बाहरी लोगों केलिए भी कहा पहले गोदी वालों को संभालों इन दिनों पार्टी में आने तो है उधारिया लोग राजपूतों को मिलना चाहिए उचित प्रतिनिधित्व। भाटी ने कहा मुझे प्रबुद्ध लोग काफी शिकायते कर रहे है कि हमारे पर जो मुकदमें हुए उनका निस्तारण आज तक नहीं किया गया है। इससे साफ जाहिर होता है वो अपने ही पार्टी को लेकर नाराज है लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के साथ है।