बीकानेर में इस दिन मनाई जाएगी दीपावली, प्रख्यात पंडित ने दूर किया भ्रम, देखे वीडियो
बीकानेर न्यूज़ । दिपावली पर्व को लेकर पूरे देश में अलग अलग मत सामने आ रहे थे। कुछ पंडितों द्वारा 31 अक्टूबर को दिपावली पूजन का कह रहे है तो कुछ 1 को पूजन का कह रहे है। अभी कुछ दिन पहले जयपुर में नामी पंडितों ने एक सभा कर दिपावली पर्व 31 अक्टूबर मनाने का निर्णय किया और सरकार को इसका ज्ञापन भी दिया। लेकिन बीकानेर के प्रख्यात पंडितों ने रविवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया यह जानकारी दी कि दिपावली पर्व 1 नवम्बरको मनाया जायेगा व दीपदान 6 दिन का होगा। बीकानेर के साथ अयोध्य, बनारस सहित देश के ज्यादत्तर जगहों पर दिपावली 1 नवम्बर को ही मनाई जायेगी। पंडित अशोक ओझा, राजेन्द्र किराडू, सुशील किराडू, महेन्द्र व्यास, गोपाल व्यास, बृजेश व्याससहित कई प्रख्यात पंडितों का मत है कि दो अमावस्या होने के बाद जिसमें प्रदोष काल होता है उसमें ही दिपावली मनाई जाती है। 31 को अमावस्या है और 1 नवम्बर को भी अमावस्या है हमारे शास्त्र के अनुसार उदय तिथि मनाते है और प्रदोष काल में दिपावली मनाई जाती है। इससे ये मत साफ है कि दीपावली 1 नवम्बर को मनाई जायेगी।