बीकानेर सहित राजस्थान के इन 9 जिलों में अलर्ट, 50 KM की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना
बीकानेर न्यूज़। राजस्थान में उत्तर से आ रही हवा से प्रदेश में तीखी गर्मी का असर अपेक्षाकृत कम बना हुआ है. मौसम विभाग ने तीन मई से राज्य के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसके बाद गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाएगी. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 36.4 और रात का तापमान 22.5 डिग्री दर्ज हुआ. राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 40.0 डिग्री दर्ज हुआ जो राज्य का सर्वाधिक तापमान रहा.
आज इन जिलों में आंधी-बारिश की अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने आज 3 मई को राजस्थान के कई जिलों में आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. ये अलर्ट झुंझुनूं, सीकर के अलावा जैसलमेर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर और नागौर जिलों के लिए जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं 50KM स्पीड से धूलभरी आंधी चल सकती है, जबकि कुछ जगह ओले गिरने और बिजली चमकने की भी आशंका जताई है.