Saturday, October 5, 2024
HomeBikanerसड़क किनारे गंभीर रूप से घायल मिला बुजुर्ग, इलाज के दौरान हुई...

सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल मिला बुजुर्ग, इलाज के दौरान हुई मौत

Facility to make card at office or home available

सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल मिला बुजुर्ग, इलाज के दौरान हुई मौत

बीकानेर न्यूज़। मंगलाराम नायक निवासी न्यू घड़साना थाना घड़साना में अपने पिताजी की मौत को लेकर थाना गजनेर में मर्ग दर्ज करवाई है। मंगलाराम ने बताया कि उसके पिताजी ईशर राम जो 16 सितंबर को राजू ड्राइवर के साथ गजनेर दूसरी गाड़ी पर ड्राइविंग के लिए आए थे। आने के पांच दिन बाद उसके छोटे भाई ताराचंद के पास फोन आया तो उसने तीन सौ रुपए किसी के फोन पे पर डाल दिए। शनिवार सुबह सवा ग्यारह बजे किसी व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर हालत में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा है जिसे गजनेर रेफरल अस्पताल पहुंचाया है। परिजन गजनेर रेफरल अस्पताल पहुंचे तब तक उसके पिताजी ईशराराम मौत हो गई थी। उसके पिताजी की मौत की जांच की जाए। पुलिस ने रविवार पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

- Advertisment -

Most Popular